Pages

Wednesday, 12 February 2020

पेजमेकर (Pagemaker)

(Pagemaker) पेजमेकर 


डी.टी.पी. (D.T.P., Desktop. Publishing) की शुरुआत पेजमेकर (Pagemaker) नामक सॉफ्टवेयर से हुई थी। यह सॉफ्टवेयर अमेरिका की कम्पनी एल्ड्स कॉरपोरेशन (Aldus Corporation) ने बनाया था और इसका प्रयोग पब्लिशिंग के क्षेत्र में ठिंयोज के प्रारम्भिक संस्करणों के साथ होता चला रहा है। किताबी काम के लिए इस सॉफ्टवेयर को सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।


वास्तव में एल्ड्स कॉरपोरेशन (Aldus Corporation) को पेजमेकर के पाँचवें संस्करण के बाद से एडॉब कॉरपोरेशन (Adobe Corpotation) नामक कम्पनी ने खरीद लिया। पेजमेकर का सातवाँ संस्करण एडॉब कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किया गया है | पेजमेकर सात की विशेषता यह है कि हम इसमें किसी भी तरह का पेज बनाकर उसमें टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ-साथ ऑब्जेक्ट और इमेजों को भी इस्तेमाल कर सकते है। इन कार्यों को करने के लिए इसमें मीन सिस्टम टल बॉक्स और स्टेण्डर्ड टूल बार होता है। पेजमेकर सात में इमेज का प्रयोग बहुत ही आसानी से हो सके, इसी बात की ध्यान में रखकर इसमें तीन प्रकार के फोटो फ्रेम जोड़े गए हैं। जिनके इस्तेमाल से हम अपने टेक्स्ट में कहीं पर भी कोई इमेज इंसर्ट करके उसे मनचाहा रूप प्रदान कर सकते हैं। पेजमेकर के अन्तर्गत कलर ट्रैपिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर हम

अनचाहे कलर को हटाने, काले रंग को ओवरप्रिंट करने और दूसरे रंगों को प्रोसेस कलर में बदलने का काम कर सकते हैं। पेजमेकर सात की एक विशेषता यह भी है कि हम एक फाइल के अन्तर्गत 999 पेज खोल सकते हैं और इन पेजों में अलग-अलग मास्टर पेज इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा अलग-अलग फोलियो इस्तेमाल कर सकते हैं।

एम.एस. ऑफिस (M.S. Office)

एम.एस. ऑफिस (M.S. Office)


एम.एस. ऑफिस (M.S. Office) का पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microosoft Ofice) है। इसका प्रचलित संस्करण एम.एस. ऑफिस 97 (M.S. Ofice 97) है। आजकल सबसे प्रचलित संस्करण एम.एस. ऑफिस 2007 प्रोफेशनल (M.S. Office 2007 Professional) एम.एस. ऑफिस विंडोज के अन्तर्गत कार्य करता है। यदि कम्प्यूटर में एम. एस. ऑफिस स्थापित हो चुका है तो उसमें एम.एस. ऑफिस का भी एक फोल्डर (Folder) होगा, जिसे हम विंडोज एक्सप्लोरर (Window Explorer) द्वारा देख सकते हैं।


एम. एस. ऑफिस में निम्नलिखित चार प्रमुख प्रोग्राम होते हैं-

1. एम.एस. वर्ड (M.S. Word)
2. एम.एस. एक्सेल (M.S. Excel)

3. पावर पॉइंट (Power Point)

4. एम.एस. एक्सेस (M.S. Access)

उपरोक्त चारों प्रमुख प्रोग्रामों के अलावा कई छोटे-छोटे प्रोग्राम भी एम.एस. ऑफिस के विभिन्न संस्करणों में होते हैं. जैसे-एम.एस. बाइंडर (M.S. Binder), एम. एस. आउटलुक (M.S. Outlook), एम.एस. पब्लिशर (M.S. Publisher), एम. एस. फोटो एडीटर (M.S. Photo Editor) आदि एम.एस. ऑफिस के किसी प्रोग्राम को प्रारम्भ करने के लिए स्टार्ट बटन को क्लिक करके स्टार्ट मीनू में आते हैं। इस मीनू में प्रोग्राम (Programmes) विकल्प पर माउस पॉइंटर ले जाते ही स्क्रीन पर (Programme) मीनू आता है। इस मीनू में या तो एम.एस. ऑफिस के सभी प्रोग्रामों का एक-एक आइकॉन होता है या 'माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस'(Microsoft Office) की एक प्रविष्टि होती है, जिस पर माउस पॉइंटर लाते ही एम.एस. ऑफिस का मीनू आता है, जिसमें प्रत्येक प्रोग्राम का आइकॉन दिया होता है। एम.एस. ऑफिस के जिस प्रोग्राम को हम आरम्भ करना चाहते हैं और उसके आइकॉन को क्लिक कर देते हैं। एम.एस. ऑफिस के किसी प्रोग्राम को बन्द करने के लिए अन्य साधारण प्रोग्रामों की तरह या तो बन्द (Close) बटन 'X' को क्लिक करते है या अन्य प्रकार से बन्द करते हैं।

एम.एस.वर्ड (M.S. Word)