(Pagemaker) पेजमेकर
डी.टी.पी. (D.T.P., Desktop. Publishing) की शुरुआत पेजमेकर
(Pagemaker) नामक सॉफ्टवेयर से हुई थी। यह सॉफ्टवेयर अमेरिका की कम्पनी एल्ड्स कॉरपोरेशन (Aldus Corporation) ने बनाया था और इसका प्रयोग पब्लिशिंग के क्षेत्र में ठिंयोज के प्रारम्भिक संस्करणों के साथ होता चला आ रहा है। किताबी काम के लिए इस सॉफ्टवेयर को सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।
वास्तव में एल्ड्स कॉरपोरेशन (Aldus Corporation) को पेजमेकर के पाँचवें संस्करण के बाद से एडॉब कॉरपोरेशन (Adobe
Corpotation) नामक कम्पनी ने खरीद लिया। पेजमेकर का सातवाँ संस्करण एडॉब कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किया गया है | पेजमेकर सात की विशेषता यह है कि हम इसमें किसी भी तरह का पेज बनाकर उसमें टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ-साथ ऑब्जेक्ट और इमेजों को भी इस्तेमाल कर सकते है। इन कार्यों को करने के लिए इसमें मीन सिस्टम टल बॉक्स और स्टेण्डर्ड टूल बार होता है। पेजमेकर सात में इमेज का प्रयोग बहुत ही आसानी से हो सके, इसी बात की ध्यान में रखकर इसमें तीन प्रकार के फोटो फ्रेम जोड़े गए हैं। जिनके इस्तेमाल से हम अपने टेक्स्ट में कहीं पर भी कोई इमेज इंसर्ट करके उसे मनचाहा रूप प्रदान कर सकते हैं। पेजमेकर के अन्तर्गत कलर ट्रैपिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर हम
अनचाहे कलर को हटाने, काले रंग को ओवरप्रिंट करने और दूसरे रंगों को प्रोसेस कलर में बदलने का काम कर सकते हैं। पेजमेकर सात की एक विशेषता यह भी है कि हम एक फाइल के अन्तर्गत 999 पेज खोल सकते हैं और इन पेजों में अलग-अलग मास्टर पेज इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा अलग-अलग फोलियो इस्तेमाल कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment