Windows विंडोज
विंडोज (Windows) का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन, अमेरिका के द्वारा किया गया है। विंडोज का विकास क्यों किया गया, इसके पीछे एक बहुत ही रोचक कहानी है। सन् 1971 के करीब जब 'एपल नामक कम्पनी ने मैकंटोश (Macintosh ) नामक कम्प्यूटर को बाजार में लांच किया तो उसका ऑपरेटिंग सिस्टम चित्र पर आधारित था। चित्र पर आधारित होने की वजह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग ग्राफिक्स के क्षेत्र में खूब हुआ।
मैकंटोश कम्प्यूटर को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने पर्सनल कम्प्यूटर के लिए ग्राफिक यूजर इण्टरफेस (Graphic User Interface of GU.L) तकनीक पर आधारित एक ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया और इसके विकास का कार्य सन् 1995 में पूरा हुआ माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने विंडोज 95 को एक ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में लांच किया। विंडोज 95 में प्रारम्भ में कुछ कमियां थीं। जिन्हें लोगों की सलाह पर माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने धीरे-धींरे दूर किया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने वर्तमान रूप में आने से पहले विकास की एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। इसे निम्न तालिका से समझा जा सकता है –
वर्ष विंडोज वर्ष विंडोज
1985 1.0 1995 95
1987 1.2 1998 98
1987 2.10 2000 2000
1990 3. 0 2000 मिलेनियम
1992 3. 1 2001 एक्स पी (XP)
1993 3.11
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में सारा काम माउस तथा की-बोर्ड के द्वारा सम्पन्न होता है । इसमें डाँस की तरह लम्बे -लम्बे कमाण्ड नहीं लिखने पड़ते हैं। जब कम्प्यूटर को ऑन किया जाता है, तो विंडोज का डेस्कटॉप (Desk Top) अपने आप सामने आ जाता है डेस्कटॉप के प्रमुख भागों में विडोज का टॉस्कबार, स्टार्ट बटन, माई कम्प्यूटर नामक आइकॉन होते हैं । यह विंडोज के अनिवार्य अंग हैं इनमें टॉस्कबार सबसे नीचे की ओर होती है और टॉस्कबार के बाएँ कोने में स्टार्ट बटन होता है। स्टार्ट बटन पर माउस से क्लिक (Click) करते ही मीनू (Menu) खुल जाता है । यहाँ से हम अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment