वाई-फाई पासवर्ड जानें 1 मिनट में
रिलायंस जिओ ( Reliance Jio ) जैसी सर्विस आने से कई लोगों ने अपने घरों में WiFi Router लगा लिया है, सुरक्षा के लिये इसमें Network Security Key के तौर पर Password भी लगाया है, आपको बता दें कि Reliance Jio से एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं, लेकिन कभी कभी WiFi का पासवर्ड भूलने की वजह सेे यूजर्स डिवाइस कनेक्ट नहीं पाते हैं, एक बहुत आसान तरीका है जिससे आप 1 मिनट में अपने WiFi का Password पता कर सकते हैं, आईये जानें (Wifi Ka Password Kaise Janane Ka Tarika)
विंडोज 7 में वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करे -
विंडोज 7 में आपको टास्कबार में Wireless network कनेक्शन का Icon दिखाई देेगा इस पर क्लिक करें,
इसमें Open Network and Sharing Center के ऑप्शन पर क्लिक करें
यहॉ आपको Connections सेक्शन पर जाकर अपने वाई-फाई नेटवर्क पर आपने जो भी नाम दिया हो वह आपको वहॉ दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें-
इसके बाद Wireless Properties बटन पर क्लिक करें.
यहॉ आपको Security टैब दिखाई देगी, इस पर क्लिक कीजिये,
यहॉ Show Characters चैक बॉक्स पर टिक करें,
बस हो गया आपको वाई-फाई का पासवर्ड मिल जायेगा
No comments:
Post a Comment