computer instruction क्या है?
pipelining क्या है?
instruction code किसे कहते है?Computer instruction in hindi
Computer instruction जो है वे machine language instructions का एक समूह होते है तथा इन्हें एक विशिष्ट कंप्यूटर processor के द्वारा execute किया जाता है.
computer को जो भी हम instruction देंगे वह इसके आधार पर कार्य करेगा.
एक instruction में fields होते है ये fields निम्नलिखित है:-
operation code (Opcode) field – यह perform होने वाले operation को specify करता है.
Address field – यह operand की location को स्टोर करता है.
mode field- यह फील्ड यह specify करता है कि operand कैसे locate होंगे.
एक basic computer के तीन instruction code format होते है जो नीचे दिए गये है:-
memory – reference instruction
register – reference instruction
input – output instruction
computer instruction in hindi
image
memory reference instruction
इस इंस्ट्रक्शन में, 12 bits की मैमोरी का प्रयोग address को specify करने में किया जाता है और एक bit मैमोरी का addressing mode को specify करने में किया जाता है.
register reference instruction
इन instructions को opcode 111 (leftmost bit में 0 के साथ) प्रस्तुत किया जाता है.register reference instruction जो है वह AC (accumulator) register में operation को specify करता है.
No comments:
Post a Comment