उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा क्या होती है - Computer World

Wednesday, 6 May 2020

उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा क्या होती है

उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा क्या होती है -

उच्च स्तरीय भाषा (High level language) कम्प्यूटर में प्रयोग की जाने वाली वह भाषा है जिसमे अंग्रेजी अक्षरो, संख्याओ एवं चिन्हो का प्रयोग करके प्रोग्राम लिखा जाता है उच्च स्तरीय भाषा (High level language)  किसी भी प्रकार के प्रोससर पर कार्य कर सकती है इसे आसानी से समझा जा सकता है यह सामान्य अंग्रेजी जैसी लगती है। इसे कम्पाइलर द्वारा अनुवाद करके मशीनी भाषा में बदला जाता है आईये उच्च स्तरीय भाषा (High level language) के बारे में अधिक जानते हैं -



उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा क्या होती है -

शुरूआती दौर की प्रोग्रामिंग भाषा बहुत कठिन थी जिसको केवल इस भाषा को केवल कंप्‍यूटर ही समझ सकता है इसे मशीनी भाषाा कहते हैं, पहली पीढ़ी के कंप्यूटरोंं मेंं का प्रयोग किया जाता था। मनुष्‍‍‍य के लिये इस भाषा में प्राेग्राम लिखना असंभव था, इसके बाद विकास हुआ असेम्बली भाषा (Assembly Language) का जिसमे अंकीय संकेतो के स्थान पर नेमोनिक कोड का प्रयोग किया जाता है और इसे मशीनी भाषा में बदलने के लिये असेम्बलर की आवश्‍यकता होती है, किन्तु यह अलग-अलग माइक्रोप्रोसेसर के लिये अलग-अलग होती है। ये दोनाें निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा ( Low Level Programming language) कहलाती हैं 

इसके बाद विकास हुआ उच्च स्तरीय भाषा (High level language) का यह अधिक सुविधाजनक थी यह भाषा अंग्रेजी भाषा के कोड जैसी होती है, इसलिए इसे कोड करना या समझना बहुत सरल होता है इसको कम्पाइलर का प्रयोग कर मशीनी भाषा (Machine language) में बदला जाता है यह दो प्रकार की होती है - 
  1. तीसरी पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा (Third generation programming language) - इस प्रोगामिंग भाषा के आने से कंप्‍यूटर प्रोग्रामर का काम आसान हो गया कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग करते समय अब उनको मशीनी भाषा (Machine Language) और असेम्बली भाषा (Assembly language) की जरूरत नहींं थी और ना ही उनको मशीन के आर्टीट्रेेेेचर को जानना जरूरी था वह अब आजाद होकर कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग कर सकते थे तीसरी पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा (Third generation programming language) में पास्कल और बेसिक का विकास हुआ
  2. चौथी पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा (Fourth generation programming language) - तीसरी पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा के मुकाबले चौथी पीढ़ी की प्रोग्रामिंग भाषा को अधिक सरल बनाया गया, इस भाषा में कोडिंग करना उसे समझना बहुत सरल हो गया इसी समय C, C++ भाषा का विकास हुआ, जिससे प्रोग्रामिंग करना अधिक सरल हुआ।

No comments:

Post a Comment