कम्प्यूटर और मानव की तुलना (Computer v/s Human Being)
जिस तरह हम अपने
कानों से सुनकर तथा आँखों से देखकर अपने मस्तिष्क द्वारा उस पर विचार करते
हैं और उसे याद रखते हैं तथा अपने हाथ-पैर या मुँह से उसका उत्तर देते हैं या
एक्शन (Action) लेते हैं, ठीक उसी प्रकार एक कम्प्यूटर भी अपनी इनपुट यूनिट
जैसे-की-बोर्ड (Key Board) से डाटा और आदेश लेता है, मैमोरी (Memory) में उसे स्टोर करता
है, प्रोसेसर पर उनका पालन करता है और आउटपुट यूनिट, जैसे मॉनिटर का
स्क्रीन, प्रिंटर आदि, पर परिणाम दे देता है। कम्प्यूटर के विषयमें मानव से अलग एक खास
बात यह है कि कम्प्यूटर के काम करने की गति मानव से बहुत तेज होती है । जो काम हम
घण्टों में कर पाते हैं, कम्प्यूटर उसे सेकण्डों में का से बहुत डालता है।
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होने के कारण मानव की तरह थकान या बोरियत अनुभव नहीं
करता है।
कम्प्यूटर और
कैलकुलेटर की तुलना (Computer v/s
Calculator)
कैलकुलेटर में हम केवल
अंकगणितीय क्रियाएँ जैसे-जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि ही कर सकते हैं, परन्तु कैलकुलेटर में हम इससे ज्यादा
काम कर सकते हैं। दूसरी बात यह है कि कैलकुलेटर हमारे डाटा को भविष्य के लिए अपने अन्दर
संचित (Store) करके नहीं रख सकता है, जबकि कम्प्यूटर में डाटा को संचित (Store) करके रखा जा सकता है, जबकि कम्प्यूटर
हमारे आदेशों अर्थात् प्रोग्रामों को याद रखता है और उनका पालन करता है। तीसरी
बात यह है कि कैलकुलेटर हमारे आदेशों को याद नहीं रख सकता है जबकि
कम्प्यूटर हमारे आदेशों अर्थात् प्रोग्रामों को याद रखता है और उनका पालन करता है। चौथी
बात यह है कि कैलकुलेटर डाटा का विश्लेषण नहीं कर सकता है, जबकि कम्प्यूटर
डाटा का विश्लेषण कर सकता है।
कम्प्यूटर और
टाइपराइटर की तुलना (Computer v/s
Typewriter)
टाइपराइटर एक ऐसी
मशीन है, जिसका प्रयोग पत्र और रिपोर्टों (Reports) को कागज पर टाइप (Type) करने के लिए किया
जाता है। हम टाइपराइटर से एक बार टाइप करके मात्र एक पेज छपवा सकते हैं, जिसकी 4 या 5 कार्बन कॉपी भी
निकल सकती हैं। यदि इससे अधिक प्रतियों की आवश्यकता है तो सम्पूर्ण पेज
को दोबारा टाइप करना पड़ेगा। यदि टाइप करते समय कोई गलती हो जाए तो सारा टाइप
किया हुआ पेज बेकार हो जाता है। परन्तु कम्प्यूटर से टाइप का काम केवल
एक बार ही करना होता है और एक मामूली-सा आदेश (Command) देकर हम सैकड़ों प्रतियाँ জपवा सकते हैं। हम
अपने पत्र की गलतियों को छपने से पहले भी मॉनिटर के स्क्रीन पर सुधार कर सकते
हैं। इसके अतिरिक्त हम एक मामूली-सी आदेश (Command) देकर एक ही पत्र
अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अंलग पतों पर भेज सकते हैं, जो टाइपराइटर पर कभी
भी नहीं किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment