मॉनिटर और कंप्यूटर के मुख्य भाग - Computer World

Saturday, 11 January 2020

demo-image

मॉनिटर और कंप्यूटर के मुख्य भाग

मॉनिटर और कंप्यूटर के मुख्य भाग

मॉनिटर को वी.ड.यू. (Visual Display Unit) स्क्रीन या कैथोड़ रे ट्यूब (CRT) भी कहा जाता है मॉनिटर टेलीविज़न की तरह ही दीखता है इसके पर्दे (Screen) पर प्रोग्रामो के परिणामो तथा संदेश आदि दिखाए जाते है 

मॉनिटर दो प्रकार के होते है -


Monochrome

(1) एकरंगी (Monochrome) तथा 


Multi-Colour

(2) बहुरंगी (Multi-Colour)

एकरंगी मॉनिटर पर सूचनाएं या ग्राफ केवल एक रंग मैं दिखाए जा सकते है मॉनिटर पर दिखाई जाने वाली हर सुचना या ग्राफ बहुत छोटे-छोटे चमकीले बिन्दुओ से बनी होती है जिन्हे पिक्सल (Pixel) कहते है की-बोर्ड पर जो कुछ टाइप किए जाता है, वह पर्दे (Screen )पर प्रदर्शीत हो जाता है साथ ही साथ कोई प्रोग्राम (Programme) चालू किया जाता है तो उसकी सुचना पर्दे (screen) पर प्रदर्शित हो जाती है स्क्रीन पर परिणाम अस्थाई रूप से प्रदर्शित होते है, कियोंकि बिजली बंद करने से या कंप्यूटर द्वारा और किसी कार्य को करने से परिणाम पर्दे (Screen) से गायब हो जाते  है हम मॉनिटर के साथ एक प्रिंटर जोड़ सकते है, जो पर्दे पर दिखाई गई सूचनाओं को कागज़ पर छाप देता है 

मॉनिटर के पर्दे पर चिन्ह के बराबर एक छोटी और चमकीली दोहरी लाइन होती है इसे कर्सर (Cursor) कहा जाता है की-बोर्ड पर जब हम किसी अक्षर के लिए 'की' को दबाते है, तो वह अक्षर कर्सर वाली जगह पर उभर आता है और कर्सर एक स्थान बढ़ जाता है इस तरह एक-एक अक्षर टाइप करके किसी सुचना को तैयार कर लेते है

मॉनिटर में आगे की और उसकी बिजली (Power), चमक (Lighting) तथा रंगों के मेल काम करते है, जैसे टी.वी. के स्विच काम करते है 

कंप्यूटर  के मुख्य भाग

कोई भी पर्सनल कंप्यूटर चाहे भी किसी भी प्रकार का हो और किसी भी कंपनी का बना होउसके मुख्य-मुख्य भाग लगभग वही रहते हैजिनसे पूरा पर्सनल कंप्यूटर बनता है किसी कंप्यूटर के मुख्य भागों को उसका सिस्टम कॉन्फिग्रेशन (System Configuration) कहा जाता है

किसी पर्सनल कंप्यूटर में अग्रलिखित भाग होते है -

System+Unit
1. सिस्टम यूनिट (System Unit)


Monitor+of+Visual+Display+UnitV.D.U.


2. मॉनिटर या विसुअल डिस्प्ले यूनिट ( Monitor of Visual Display Unit:V.D.U. )

Key-Board

3. की-बोर्ड  (Key-Board)

Hard+Disk+Drive

4. हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)

Pen+Drive

5. पेन ड्राइव (Pen Drive)


Rom-Drive+CD-Rom+Drive

6. कॉमपैक्ट डिस्क रोम ड्राइव (Compact Disk Rom-Drive of CD-Rom Drive)

उपरोक्त  के अलावा निम्नलिखित भाग  भी हो सकते है -

1. माउस (Mouse) 

mouse

2. प्रिंटर (Printer)

printer

3. स्कैनर (Scanner)


Scanner


मुख्य कंप्यूटर / सिस्टम  यूनिट (Main Computer System Unit)

पर्सनल कंप्यूटर मैं होने वाले सभी  काम  सिस्टम यूनिट के द्वारा किए या  कराए जाते है सिस्टम यूनिट एक बॉक्स होता हैजिसमें  पर्सनल कंप्यूटर (P.C.) के मदरबोर्ड सहित सभी काम करने  वाले भाग सुरक्षित रहते है सिस्टम यूनिट का आकार दो तरह का होता है

1. डेस्क-टॉप  टाइप (Desk-Top Type)

Disk-Top+Type

2. टावर  टाइप (Tower Type)

Tower+Type



No comments:

Post a Comment