डाटा प्रोसेसिंग क्या है? (What is Data Processing)
किसी वस्तु के बारे में जानकारियों को 'डाटा' (Data) कहा जाता है उदारहण के लिए, कम्प्यूटर की इस पुस्तक के बारे में कई जानकारियाँ हो सकती हैं, जैसे लेखक का नाम, पुस्तक का नाम, प्रकाशक का नाम, कीमत आदि। डाटा (Data) मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं-
(क) संख्यात्मक डाटा (Numeric Data)- अंकों (Digits) अर्थात् 0, 1, 2, 3, 4,...9 से बने हुए डाटा को संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) कहा जाता है। संख्यात्मक डाटा पर ही केवल अंकगणितीय क्रियाएँ जैसे-जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि की जा सकती है।
(ख) चिहात्मक डाटा (Alpha-Numeric Data) - अक्षरों (Letters) तथा दूसरे किसी भी चिह्न से बने हुए डाटा को चिहात्मक डाटा (Alpha-Numeric Data) कहा जाता है। चिहात्मक डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएँ नहीं की जा सकती हैं। हमारे पास बहुत तरह के डाटा का संग्रह होता है, परन्तु वह सारा हमारे लिए हमेशा उपयोगी नहीं होता है। उपयोगी डाटा को ही कम्प्यूटर की भाषा (Information) कहा जाता है। डाटा से सूचना निकालने के लिए हमें बहुत-सी क्रियाएँ, जैसे-जोड़े, घटाव, गुणा, भाग आदि करनी पड़ती हैं, उन सब क्रियाओं को 'डाटा प्रसिसिंग' कहा जाता है। आजकल डाटा प्रोसेसिंग का काम कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है, इसलिए इसे इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग (Electronic Data Processing) या संक्षेप में ई.डी.पी. (E.D.P.) कहा जाता है।
No comments:
Post a Comment